Best Advance Features Bike Under 1 lakh In 2024 New technology bike | Best Bike Under Budget

Best Advance Features Bike Under 1 lakh In 2024 New technology bike | Best Bike Under Budget अगर आपके पास मात्र ₹1,00,000 हो और आप चाहते हैं बेस्ट टेक्नोलॉजी वाली बाइक खरीदना जिसमें आपको कॉल एस एम एस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ए बी एस लंबी सीट बेहतर सस्पेंशन ऐसी टेक्नोलॉजी वाली बाइक अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आज मैं आपको टॉप बाइक बताऊँगा जो आपको मात्र ₹1,00,000 में मिल जाएंगे। दोस्तों अब सबसे पहले शुरुआत करते हैं।

Bajaj Platina 110 ABS

Bajaj Platina 110 ABS से इस बाइक में आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं और कीमत आपको मात्र ₹1,00,000 के अंदर या आप ये मान कर चलें कि आपको ₹1,00,000 देने पड़ सकते हैं। अब इसमें आपको मिलेंगे ट्यूबलेस टाइर और इसके फ्रंट सस्पेंशन में आपको अच्छा गैप मिल जाता है जिसमें आपको जिससे आपको कंफर्टब्ल राइडिंग इसमें आपको मिल जाती है। इसमें आपको एल इ डी डी आर एल मिल जाते हैं, पीछे आपको नाइट्रॉस सस्पेंशन मिल जाते हैं। इसमें आपको डिजिटल और एनालॉग मीटर मिल जाता है, जिसमे आपको गेयर पोज़ीशन इंडिकेटर तो मिलता ही है साथ साथ उसके आपको गियर सजेशन इंडिकेटर मिलता है। अब इसमें होता ही है दोस्तों की जैसे जब आप मान लीजिए 1010 पे आप अपनी 10 की स्पीड में अपनी बाइक चला रहे है तो वो आपको तीर एक बन जाएगी जो आपको सजेस्ट करेगी की आपको दूसरा गियर डालना चाहिए। अगर आप तीसरे में जैसे चाहे मान लीजिये 20 की स्पीड में है, तीसरा गियर लगाया है तो वो आपको सजेस्ट करेगी की आप इसमें दूसरा गैर लगाये इससे होता ये है दोस्तों की इससे आपकी बाइक की माइलेज बढ़ जाती है। आप सही गीयर रेशियो का प्रयोग करते है जिससे आपकी बाइक में नॉकिंग नहीं आती है तो मतलब ये फीचर्स काफी अच्छा है। साथ में इसमें आपको ट्रिप मीटर मिलेगा और इसमें आपको ये बाइक टाइम भी बताएंगे। तो इतने सारे फीचर्स के साथ साथ इसमें आपको जैसे पैर रखने के लिए अच्छे फुटरेस्ट मिलते है। जिससे आपकी राइडिंग और जो पीलीयन बैठते हैं उनको काफी ज्यादा आराम मिलता है तो यहाँ पर ये सुविधा इसमें आपको अच्छी मिल जाती है। साथ में लम्बी सीट मिल जाती है
और 110 सी सी की बाइक है। कार्बुरेटर वाली बाइक है तो माइलेज विलेज भी मिल जाती है और बहुत ज्यादा आपको इसमें जैसे पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ते हैं तो एक बाइक मैंने आपको बताई। बजाज प्लैटिनम 110 ए बी एस अब बहुत से लोग हो सकता है। कहें कि 100 सी सी को क्यों नहीं चुना? तो भाई उसमें आपको ट्यूब लिस्ट नहीं मिलते हैं, उसमें आपको डिजिटल और एनालॉग मीटर नहीं मिलता है। और उसमें बहुत सारे फीचर्स ए बी एस ओह बी एस नहीं मिलते हैं तो इसलिए मैंने नहीं चुना।

 

 

Hero Passion Xtec

अब एक और बाइक बताता हूँ आपको जो की है जैसे Hero Passion Xtec और इससे पहले आप ये जान लें कि पैशन प्लस जो नई आई है वो भी आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है। लेकिन उतनी ज्यादा इसलिए नहीं क्योंकि उसमें सब कुछ स्प्लेंडर वाला है। लुक अच्छा है, बट उसमें मात्र आपको डिजिटल और एनालॉग मीटर मिलता है, जिसमें आपको सिर्फ ट्रिप मीटर मिलता है और इसके अलावा कोई बहुत ज्यादा सुविधा नहीं मिलती है। आप चाहे तो इसको खरीद सकते हैं। मैं बोनस टिप्स आपको दे सकता हूँ दे रहा हूँ। मतलब बाइक अच्छी है, रिपेरिंग अच्छी है, वैल्यू अच्छी है और कम पैसे में रिपेर हो जाती है। सब कुछ अच्छा है, लुक भी बढ़िया है। प्लैटिनम 110 से ज्यादा अच्छा लुक है, लेकिन ये आपकी मर्जी है कि आप उसको खरीदे या ना खरीदे। अब इसके अलावा पैशन अगर तो इसमें आपको सबसे पहली बात तो एल इ डी लाइट मिल जाएगी, बेहतर लुक मिल जाएगा, 110 सी सी का पावरफुल इंजन मिल जाएगा और कीमत आपको मात्र ₹1,00,000 मिलेंगे। लेकिन इसके साथ साथ आप ये जानें कि इसमें आपको फुल्ली डिजिटल मीटर मिल जाएगा और वो भी स्प्लेंडर वाला तो इसलिए अब इसमें इसकी लोग ज्यादा डिमॅड नहीं है। ज्यादा रीसन वैल्यू नहीं है और 110 सी सी की बाइक है। अब ये माइलेज थोड़ी सी कम दे सकती है।

Splender Plus

 

अब मैं आपको तीसरी बाइक बताता हूँ और वो है इस स्प्लेंडर प्लस। अब आप बहुत से लोग ये कहते हैं कि भाई तुम स्प्लेंडर प्लस को इतना ज्यादा क्यों कहते हो? देखो भाई, स्प्लेंडर प्लस भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। एक महीने में 2,50,000 बाइक बिकती है। ये बहुत बड़ा अचीवमेंट है हीरो स्प्लेंडर के लिए कि लोग उसको सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। अब अगर आप इनका टॉप मॉडल लेते हैं में ही हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्स टेक की मैं बात कर रहा हूँ तो इसमें आपको सबसे पहली बात तो हिलोजन बल्बल्ली हेडलाइट मिलेंगे साथ साथ में डी आर एल मिलेंगे। अब इन डी आर एल का कोई बहुत ज्यादा काम नहीं है। ये स्विच ऑन करने पर नहीं ऑन होते हैं। ये कमी है, लेकिन डी आर एल आपको मिल जाते हैं। इसके अलावा जैसे लंबी सीट मिल जाती है, ट्यूबलेस टाइर मिल जाते हैं और इसके साथ साथ भाई इसमें आपको आई श्री एस टेक्नोलॉजी मिलती है। इसका मतलब आइडियल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम अब इसमें होता क्या है? दोस्तों की जैसे ही आप अपनी बाइक को रेड लाइट पर लेकर जाते हैं
बाइक अपने आप बंद हो जाती है और उसके बाद अपने जैसे ही आप कलश दबाते हैं, आपको सेल्फ भी दबाना नहीं होता है और आप मात्र कलश
दबाते हैं और आपकी बाइक स्टार्ट हो जाती है तो इससे होता क्या है? इस टेक्नोलॉजी को इसलिए डेवलपमेंट किया गया है कि जिससे अगर आप जैसे आपने देखा होगा रेड लाइट पर लोग 1122 मिनट गाड़ी अपनी स्टार्ट रखते हैं या फिर मान लीजिए रास्ते में आपको कोई मिला तो वहाँ पर वो बात ही करते रहते हैं तो ऐसे में आपकी बाइक अपने आप बंद हो जाएगी तो आपका पेट्रोल बचेगा। फ्युयेल एफिशिएंसी आपकी बाइक की बढ़ जाएगी और आपको ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा माइलेज निकाल कर ये बाइक देगी। अब इसके अलावा इसके अलावा भाई इस बाइक में फुल्ली डिजिटल मीटर मिलता है, जिसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है, जो और किसी बाइक में नहीं मिलती है, सिर्फ पैशन में मिल जाएगी। अब इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ साथ आपको जैसे अगर आप चल रहे हैं आपके पास कोई फ़ोन आया तो आपको दिखाई देगा। आप फ़ोन उसमें कर सकते हैं। मतलब फ़ोन देख सकते हैं कि किसका फ़ोन आ रहा है, उठा नहीं सकते हैं, लेकिन आपको ये पता चल जाएगा। आपको अपनी जेब से मोबाइल निकालने की कोई जरूरत नहीं है। इससे अक्सीडेंट होने के चांस कम हो जाते हैं। साथ में अगर कोई एस एम एस आता है तो भी आपको पता चल जाएगा और इसके अलावा यही नहीं भाई इसके अलावा जो मीटर है वो देखने में अच्छा लगता है। आप ₹1,00,000 के अंद्र बाइक खरीद रहे हैं और फुल्ली डिजिटल मीटर के साथ तो बाइक देखने में भी अच्छी लगती है। जब आप चला रहे हैं तो चला रहे होते हैं तो आपको ऐसा लगता है कि आप जैसे कोई अडवांस टेक्नोलॉजी वाली बाइक चला रहे हैं और साथ में इसमें एक अच्छा फीचर्स ये है कि रियल टाइम माइलेज मिल जाती है, जो इसको थोड़ा सा और अडवांस बना देती है। अब ये रियल टाइम माइलेज ये है की आप जीस स्पीड में अपनी बाइक को चलाएंगे। उस हिसाब से आपकी बाइक आपको माइलेज देगी। अब इसका ये मतलब ये हुआ की मान लीजिए आप 40 में चला रहे है तो आपकी बाइक आपको 8060 ऐसे माइलेज दिखाएगी। तो इससे क्या होता है कि जो राइडर होते हैं वो बहुत ही प्यार से मोहब्बत से चलाते हैं कि जिससे वो ज्यादा से ज्यादा माइलेज इसे अचीव करने की उनको वो मिल जाती है। अब इसके अलावा इसमें लुक भी मिल जाता है। इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाते हैं। सस्पेंशन क्वॉलिटीस सही है, ट्यूबलेस टाइ मिल जाते हैं, मेटल की चैन कवर मिल जाती है। चार गैर मिल जाते हैं। माइलेज आपको 70 के आस पास मिल जाती है और सबसे बड़ी बात रेसल वैल्यू मिल जाती है और इसके अलावा जैसे की अगर आप बाइक को खरीदते है तो आप उन लोगों में भी शामिल होते है जिनके पास स्प्लेंडर है। कोई नई बाइक आप नहीं खरीद रहे है, जिससे कोई ये कहे की भाई आपने कौनसी बाइक खरीद ली? आपने तो मतलब बिना जाने ये खरीद ली तो? कुल मिलाके अगर आप कल को कभी भी बेचने की कोशिश करते है तो तुरंत आपकी बाइक बिक जाती है। मेरे लिए मुझे लगता है की ये सबसे अच्छी बात है तो यहाँ पर आप तीन बाइकों को कंसिडर कर सकते है। मतलब तीन बाइके आपको अच्छी हो सकती है, आपके लिए अच्छी हो सकती है।

Super Splendor

 

एक बाइक आप और चुन सकते है जो की है। अगर आप पावर के शौकीन है, टेक्नोलॉजी के साथ साथ अगर आपको पावर चाहिए तो आप सुपर स्प्लेंडर एक्स्ट्रा खरीद सकते है। जो 1,02,000 के आस पास आती है तो उसमें आपको 125 सी सी का पावरफुल इंजन माइलेज मिल जाएगी। बेहतरीन टॉप स्पीड मिल जाएगी, लगभग 115 की टॉप स्पीड मिल जाएगी। और पिकप तो मिलेगा साथ में माइलेज मिलेंगे और एक्स्ट्रा टेक्नोलॉजी का मतलब उसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल जाएगी। एल इ डी लाइट आपको मिल जाएँगी तो इसकी वजह से आपकी बाइक बेहतरीन बन जाती है। मतलब की की आपकी बाइक जैसे एस्टैक्ट होने की वजह से आपको बेहतरीन टेक्नोलॉजी अडवांस टेक्नोलॉजी आपको दे देती है। जो की मेरे हिसाब से काफी अच्छी बात है तो इन तीनों चारों में से आप एक बाइक अपने लिए चुन सकते है। अब आप कहेंगे की आपने बेस्ट क्यों नहीं बताया तो यहाँ पर दोस्तों मैंने आपको सारी बाइकों के फीचर्स एक्सप्लेन कर दिए है। अब ये आपकी जिम्मेदारी है कि आपको क्या चाहिए? आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी चाहिए की आपको सेफ्टी वाला फीचर्स ए बी एस चाहिए या फिर आपको बेहतर सस्पेंशन चाहिए। तो मतलब आप देखें कि आपको चाहिए क्या? अगर आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी चाहिए तो आप हीरो की स्प्लेंडर प्लस, पैशन नेक्स्ट टैक्स, सुपर स्प्लेंडर के साथ जा सकते हैं। अगर आपको जैसे रियल टाइम माइलेज नहीं चाहिए, आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं चाहिए। आपको गैर पोज़ीशन इंडिकेटर, गैर सजेशन इंडिकेटर और ए बी एस से आपका काम चल रहा है तो आपको 100% फ्लेट ना 110 ए बी एस की तरफ जाना चाहिए जो आपके लिए ये सभी बाइक बेहतर साबित हो सकती हैं। तो 2024 में आपके लिए मैंने बताया कि बेस्ट टेक्नोलॉजी वाली बाइक कौनसी हैं।

 

 

Leave a Comment