Shah Rhuk khan Dunki Movie Review: शाहरुख खान की इस साल की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म जो आपको एक ही पाल में हंसाएगी और रुलाएगी भी

Shah Rhuk khan Dunki Movie Review: शाहरूख की वन मोर इस साल की मच अवेटेड मूवी आफ्टर पठान ऐंड जवान रैलीस हो गयी है। आइये बात करते हैं। मुझे नहीं पता कि किसी मूवी को देखके मैं लास्ट टाइम इमोशनल कब हुआ था या इवन हंसा भी कब था| राजकुमार हिरानी साहब के सर पर सच में किसी भगवान का हाथ जरूर है, जो इस लेवल की थिंकिंग हैं।

इनकी मुन्ना भाई इनकी पीके इनकी थ्री इडियट्स इनमें से कोई भी मूवी उठाकर देख लो कभी भी देख लो आप एक सिंगल सीन पर बार बार हंस सकते हो, बार बार इमोशनल हो सकते हो। ऐसे ऐसे इमोशन्स अपने स्टोरी के थ्रू वो दिखाते हैं और ऐक्टर्स के थ्रू वो इमोशन्स निकलवाते हैं के हर एक सीन कल्ट क्लासिक बन जाता है। इस मूवी को देखने के बाद आपको लगेगा की राजू हिरानी की एक और ऐसी मूवी आई है जो किसी भी वक्त देख लो। हमेशा फ्रेश ही लगे गी और हमेशा आपको इंटरटेन जरूर करेगी|

Shah Rhuk khan Dunki Movie Review: शाहरुख खान की इस साल की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म

अभी उनके किसी भी मूवी से बहुत ज्यादा हटकर और भी एक लेवल आगे चली गई है। इन टर्म्स ऑफ इंटरटेनमेन्ट SRK को आप जवान और पठान की तरह किसी ऐक्शन हीरो में नहीं बट एक नॉस्टैल्जिया काइन्ड ऑफ हीरो में देखोगे| आई मीन ऐसा नहीं है की इसमें ऐक्शन नहीं है, ऐक्शन भी है, बट वो मास मसाला वाला ऐक्शन नहीं है और वैसा जॉनरा भी नहीं है।

राजू हिरानी का वो बड़े ही सिंपल लिस्ट तरीके से किसी भी बात को सामने रखने में उस्ताद हैं| और यहाँ पर भी डंकी यानी इल्लीगल इमिग्रेशन के टॉपिक को बहुत ही सिंपल तरीके से लाइट हार्टेड कॉमेडी के साथ एंड हार्ट वार्मिंग, इमोशन्स के साथ ऑडियंस के सामने रखा है। स्पेशियली जो इमोशन विक्की कौशल वाले कैरक्टर के साथ क्रीएट किया गया है| वो आपको ऐसा टच कर जाएगा ऐंड छोटा सा रोल है विक्की का, लेकिन ये विक्की का वन ऑफ द बेस्ट परफॉर्मेन्स था ऐंड ही नेल डेट।

डंकी फिल्म की कहानी

वैसे इस फ़िल्म का जो टॉपिक है वो ऐक्चुअल में एक रिऐलिटी है, जिसके बारे में बहुत से लोगों को ज़रा सा भी पता नहीं था। आज उनके सामने इस मूवी के जरिए एक और सच्चाई राजू हिरानी सर ने सामने रखी है। विथ वन सोशल मैसेज जो लास्ट में आपको पता चलेगा 2:41Hrs की मूवी है जीस, हिसाब से इंटरवल वगैरह पकड़के तीन घंटा तो आपको इस मूवी के लिए स्पेंड करने ही करने है जहाँ मूवी का फर्स्ट आप आपको ह्यूमर ऐंड कॉमेडी से बांधे रखता है।

वही सेकंड हाफ ह्यूमर के साथ साथ इमोशनल भी कर देता है। जहाँ बेसिकली एक जर्नी दिखाई गई है। डंकी वाली जर्नी जो आपको आपके सीट से बांधे रखेगी। इसके फर्स्ट हाफ के एंड में आई मीन इंटरवल में एक आँखें नम कर देने वाला सीन है ऐंड वो इमोशनल प्रेज़ेन्टेशन जो होता है ना राजू हिरानी ऑलवेज़ अपनी मूवीज़ में जरूर दिखाते हैं। चाहे वो मुन्नाभाई में जिमी शेरगिल वाला वो बेड वाला मोमेंट हो, थ्री इडियट्स में अली फजल वाला खुद को हैंग कर देने वाला मोमेंट हो या इस फ़िल्म में विक्की का मोमेंट भाई विक्की कौशल ने दिल जीत लिया है।

और इन सभी इमोशनल हो या सीरियस हो या कॉमेडी सिचुएशन्स में जीतने भी ऐक्टरस हैं। ऐसा करके तापसी, विक्की कौशल यार हर किसी ने अपने लाइफ का बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है ऐंड शाहरुख का वो कोर्ट वाला मोनोलॉग सेन बहुत दिनों बाद उनको ऐसा इमोशनल परफॉर्म करते हुए देखा| और दिल खुश हो गया भाई साथ ही इस मूवी के हर एक सीन में जो बीजे मैं म्यूसिक है वो पूरा साथ देता है।

डंकी सोशल मीडिया रिव्यु

उस हर एक सीन को एक लेवल और उठा देने में बाकी देखो एस आर के ऐंड प्रभास फैन्स के बीच फैन वॉज़ तो चलते रहेंगे, जिसकी वजह से बहुत से लोग बिना देखे ही मूवी की अननेसेसरी नेगेटिव मार्केटिंग भी कर रहे हैं। लेकिन ऑडियंस भगवान है भाई लोग आप खुद देखो आप खुद डिसाइड करो, फील करो और बाद में अपने भी रिव्युस मुझे कमेंट में जरूर बताना। बाकी तो भाई लोग ओवरऑल कहे तो आपको इस मूवी में राजू सर की थ्री इडियट्स मुन्नाभाई के सिनेमा स्टाइल की याद जरूर आएगी ऐंड थ्रूआउट आप मूवी एन्जॉय भी करोगे। ऊपर से मूवी हॉलिडे सीज़न में रिलीज हुई है ऐंड पूरी तरह फैमिली फ्रेंडली है तो भाई जाओ मस्त है एन्जॉय करो मेरी तरफ से मूवी को 4/10 स्टार्स|

Read More: Dunki Box Office Collection 1st Day: इस साल शाहरुख़ की एक और फिल्म आ चुकी है धमाल मचाने

Leave a Comment