भारत में सबसे सस्ती 6 कारें 2024|Top Cheapest Cars of India in 2024

India में 2024 के हिसाब से सबसे सस्ती गाड़ी कौन सी है?


तो आज मैं आपको टॉप 6 गाड़ियां बताने जा रहा हूं जो साल 2024 की सबसे सस्ती गाड़ी बन जाती है।. ये सारी गाड़ियां जीरो मेंटेनेंस वाली कार है. तो नंबर छः पर मारुति वैगनआर गाड़ी है जो सबसे इस लिस्ट की सबसे महंगी गाड़ी है. तो सस्ती Car कौन सी होगी. आप पूरा जरूर देखें.

  • Wegnar car

 

Wegnar car पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन में आती है. पेट्रोल में गाड़ी से 20 से 23 kmpल का माइलेज मिलता है एंड सीएनजी में तीस से बत्तीस तक का माइलेज मिल जाता है. गाड़ी का ऑन रोड प्राइस छः लाख पंद्रह हज़ार से आठ लाख बीस हज़ार तक जाती है. गाड़ी का इंटीरियर काफी अट्रैक्टिव है और कैबिन स्पेस के मामले में वेगनर से कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता.

इसके अलावा गाड़ी में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल.सेंट्रल लॉकिंग और तीन सौ इकतालीस लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है. वही, फ्रंट टू एयरबैग्स.
सेफ्टी बेल्ट रिमाइंडर और एबीएस ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं. जिस वजह से वेगनर गाड़ी 2023 में टॉप सेलिंग कारो में फर्स्ट पोजीशन पर रही है।

  • Salaryo Car

इसके बाद पाँच नंबर पर मारुति की ही सेलेरियो गाड़ी है. सेलेरियो गाड़ी भी पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन में आती है. पेट्रोल में गाड़ी से बीस से पच्चीसपीएल का माइलेज मिलता है एंड सीएनजी में तीस से पैंतीस तक का माइलेज मिल जाता है।. मारुति की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी बन जाती है. इसके अलावा गाड़ी में ऑल पावर विडो, सेंट्रल लॉकिंग, स्टीयरिंग, माउंटेड कंट्रोल और तीन सौ तेरह लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है. वही फ्रंट दौ, एयरबैग्स, सेफ्टी बेल्ट रिमाइंडर और एबीएस.
एबडी जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं. वही गाड़ी का ऑन रोड प्राइस पाँच लाख नब्बे हजार से आठ लाख तक जाती है.

  • Maruti Eco

इसके बाद चार नंबर पर. मारुति Eco है जिसको हम पैसेंजर कार भी बोल सकते हैं और फैमिली करर भी. गाड़ी को सीएनजी की माइलेज के कारण अ फैमिली कर पसंद किया जा रहा है।. गाड़ी की सीएनजी में माइलेज अट्ठाईस तक की मिल जाती है. ये गाड़ी पाँच सीटर और सात सीटर दोनों में आती है। ईको गाड़ी को लेकर लोग अपना शोक पूरा करने के साथ-साथ कमाई भी कर रहे हैं. इसके अलावा गाड़ी में फ्रंट पावर विंडो और दौ सौ पिचहत्तर से पाँच सौ चालीस लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है. वहीं फ्रंट टू एयरबैग्स, सेफ्टी बेल्ट रिमाइंडर और एबीएस. एबडी जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं वही गाड़ी की ऑन रोड प्राइस पाँच लाख नब्ब तक जाती है.

  • kwid car

इसके बाद तीन नंबर पर रेनो की क्विड गाड़ी है जिसको अल्टो के अपोज़िट लोग देखते हैं. वैसे गाड़ी लुक्स एंड फीचर्स के हिसाब से अल्टो से काफी अच्छी है लेकिन ब्रांड वैल्यू के हिसाब से लोग इस गाड़ी को कम ही पसंद करते हैं.क्विड गाड़ी ओनली पेट्रोल में आती है जिससे बाईस तक की माइलेज मिल जाती है. वही गाड़ी में कंपनी फिटेड म्यूजिक सिस्टम. ऑल पावर विंडो और दौ सौ उनासी लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है. वहीं फ्रंट टू एयरबैग्स, सेफ्टी बेल्ट रिमाइंडर और एबीएसबीडी. जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं. वहीं गाड़ी की ऑन रोड प्राइस पाँच लाख से सात हज़ार तक जाती है.

  • Maruti Suzuki Vitara Brezza

इसके बाद दौ नंबर पर मारुति की ही एस्प्रेसो गाड़ी है जिसको छोटी ब्रेजा गाड़ी बोला जाता है. यह गाड़ी भी सीएनजी एंड पेट्रोल दोनों इंजन में आती है. गाड़ी की सीएनजी में माइलेज तैंतीस तक की मिल जाती है. पेट्रोल में बाईस तक की मिल जाती है. इसके अलावा गाड़ी में फिटेड म्यूजिक सिस्टम. ऑल पावर, विडो, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और दौ सौ चालीस लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है. वही गाड़ी में फ्रंट टू एयरबैग, सेफ्टी बेल्ट रिमाइंडर और एबीएसडी जैसे सेफ फीचर्स भी मिल जाते हैं. वहीं, गाड़ी की ऑन रोड प्राइस चार लाख सत्तर हजार से छः लाख अस्सी हजार तक जाती है.

  • Maruti Alto

इसके बाद नंबर एक पर फिर से मारुति की ही ऑल्टो दस गाड़ी है जिसको मिडिल क्लास की धड़कन बोला जाता है. जिस भी किसी को अपनी लाइफ की पहली गाड़ी लेनी होती है वो इस गाड़ी को लेने के बारे में जरूर से सोचता है. गाड़ी पेट्रोल एंड सीएनजी दोनों इंजन में आती है. पेट्रोल में गाड़ी से बीस से बाईस तक की माइलेज मिल जाती है और सीएनजी में बत्तीस तक की माइलेज मिल जाती है. इस गाड़ी को जीरो मेंटेनेंसce वाली गाड़ी भी हम बोल सकते हैं और इंडियन रोड के हिसाब से ये काफी सूटेबल गाड़ी बन जाती है. इसके अलावा फ्रंट पावर विडो, स्टीयरिंग, माउंटेड कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग और साथ में दौ सौ चौदह लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है. वही गाड़ी में फ्रंट एयरबैग्स, सेफ्टी बेल्ट रिमाइंडर. एबीएस, एबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

वहीं गाड़ी की ऑन रोड प्राइस चार लाख चालीस हजार से छः लाख चालीसहजार तक जाती है. तो आज सबसे सस्ती छः गाड़ियों के बारे में आपको बताया गया है.


Leave a Comment