Vivo की तरफ से इंडिया में लॉन्च हो रहे नए 5G स्मार्ट फ़ोन के बारे में जीया दोस्तों जैसा की आपको पता है Vivo की तरफ से Vivo T सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo T3x 5G बहुत ही जल्दी इंडिया में लॉन्च होने वाला है। फ्लिपकार्ट पर इसका लैंडिंग पेज आ चुका है। 17 अप्रैल 2024 को ये जो स्मार्ट फ़ोन है, इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर धीरे धीरे स्पेसिफिकेशन्स रिवील किए जा रहे है, लेकिन लॉन्च से पहले इस फ़ोन के साथ सारे स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो चूके है।
Vivo T3x से जुड़ी सारी चीजों के बारे में क्या क्या स्पेसिफिकेशन्स आपको मिलने वाले हैं? क्या फीचर्स मिलने वाले हैं, क्या प्राइस पॉइंट रहने वाला है एंड ओवरआल कैसा स्मार्टफोन सारी जे डिस्कॅस करेंगे?
Vivo T3x 5G Build Quality
बात करते हैं, फ़ोन के बारे में स्टार्ट करते हैं। फ़ोन के बिल्ड क्वालिटी एंड डिज़ैन से बिल्ड क्वालिटी एंड डिज़ैन फ़ोन का अच्छा लग रहा है भाई। हालांकि प्लास्टिक बिल्ड आपको मिलेगा। मैट फिनिश के साथ में प्लास्टिक का बैग रहेगा। फ्लैट जीस रहेंगे। ग्लास प्रिंट आपको मिलेगा प्रॉबब्ली शार्ट सेंसेशन ग्लास के प्रोटेक्शन भी यहाँ पर आपको मिल सकता है। बिल्ड क्वालिटी आपको अच्छी मिलेंगे।
लेकिन सबसे अच्छी बात ये है टी पी 64 की रेटिंग यहाँ पर आपको मिलेंगे तो डस्ट एंड स्प्लैश प्रोटेक्शन भी यहाँ पर आपको मिलेगा तो मेरे हिसाब से बिल्ड क्वालिटी में आपको शिकायत नहीं आएगी, स्लिम रहेगा, फ़ोन लाइट वेइट रहेगा। एंड ओवरआल बिल्ड क्वालिटीज सही आपको मिलने वाली है। डिज़ैन की अगर बात करें गुड लुकिंग स्मार्टफोन है भाई बेक पैनल से अगर आप देखेंगे टॉप लेफ्ट में आपको सर्कुलर कैमरा दिया गया है, जहाँ पर दो कैमरास के हाउज़िंग है। साथ ही मैं एल इ डी फ्लैश आपको मिलता है। Vivo की ब्रांडिंग आपको मिल जाती है ग्रैंडिएंट फिनिश के साथ मैं फ़ोन आता है फ्रंट में अगर आप देखेंगे
तो प्रॉबब्ली यहाँ पर आपको सेंटर पंचोल वाला डिस्प्ले मिलेगा। पतले पतले से होंगे ठीक ठाक साइज की आपको चीन मिलेंगे एंड कलर्स की अगर बात करें तो ग्रीन दो कलर्स में आपको स्मार्ट फ़ोन मिलेगा। मतलब कुल मिलाके मैरून एंड ग्रीन कलर आपको मिलेंगे। सो दिखने में दोनों कलर्स अच्छे हैं। विंड क्वालिटी अच्छी हैं। बिल्ड एंड डिज़ैन में आपको बिलकुल भी शिकायत नहीं आएगी। गुड लुकिंग स्मार्टफोन एंड अच्छी बिल्ड क्वालिटी है।
Vivo T3x 5G Display
बात करेंगे डिस्प्ले के बारे में तो 6.72 इंचेस का बड़ा सारा डिस्प्ले यहाँ पर आपको मिलेगा भाई तो कॅन्टेंट वॉचिंग में तो आपको मज़ा आएगा लेकिन इन हैंड फील्ड थोड़ा सा बल्कि रहेगा। भाई साहब सिंगल हैंड यू सैड डेफिनिट्ली आपका डिफिकल्ट रहेगा क्योंकि बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। 6.72 इंचेस का जो डिस्प्ले रहेगा वहाँ पर आपको फुल हेच डी प्लस रेसोलुशन मिलेगा सेंटर पंचोल वाला आई पी एस एल सी डी पैनल यहाँ पर दिया जाएगा। अमूलते पैनल यहाँ पर नहीं मिलने वाला है तो इस चीज़ का ध्यान रखना आई पी एस एल सी डी पैनल रहेगा, लेकिन कॅन्टेंट वॉचिंग में मज़ा आएगा भाई 20 डेज़ टु नाइन का एक्सपेक्ट रेश्यो रहेगा। 3191 पी पी आई के आसपास मिलेंगे। प्रॉबब्ली व्हाइट वैन एल वॅन का भी सर्टिफिकेशन मिलेगा। एंड हेच डी आर सर्टिफाइड डिस्प्ले भी आपको मिल सकता है।
सो ओवरआल डिस्प्ले क्वालिटी कॉन्डेंट वाचिंग के लिए तो बढ़िया रहने वाली है। ब्राइटनेस की अगर बात करेंगे तो थाउज़न्ड से ऊपर की ब्राइटनेस आपको मिलेंगे। 1100 1200 नीट्स के आसपास आपको ब्राइटनेस मिलेंगे तो विजिबिलिटी का भी इश्यू नहीं रहेगा। इंडोर विजिबिलिटी आउटडोर विजिबिलिटी दोनों बढ़िया रहेंगी। +120 हेर्त्ष् का आपको रिफ्रेश रेट मिलेगा 240 हेट्स का। आपको टॅच सैंपलिंग रेट दिया जायेगा। सो ओवरआल अगर डिस्प्ले क्वालिटी की बात करे, मेरे हिसाब से डिस्प्ले क्वालिटी आपको बढ़िया मिलने वाली है। डिस्प्ले का साइज अच्छा है, पैनल अच्छा है। ब्राइडनेस अच्छी मिलेंगी रिफ्रेश रेड अच्छा है तो मेरे हिसाब से आपको डिस्प्ले में शिकायत नहीं आएगी।
Vivo T3x 5G Performance
बात करेंगे। परफॉरमेंस के बारे में तो इस फ़ोन को शक्ति प्रदान करेगा क्वॉलकॉम की तरफ से आने वाला क्वॉलकॉम स्नैप ड्रैगन सिक्स जेन वॅन चिप सेट अब ये जो चिपसेट है अच्छा चिपसेट है। भाई सबसे पहली बात फोर नैनो मीटर पर बना हुआ चिपसेड है। 15,000 के अंदर आपको मिलेगा फोर निनो मीटर का चिपसेड ये सबसे सुर्प्रिसिंग बात है भाई एनर्जी एफिशिएंसी बढ़िया मिलेंगे। हीटिंग का इश्यू आपको बहुत कम देखने को मिलेगा। रॉ सी पी परफॉरमेंस की अगर बात करे तो यहाँ पर आपको 2.2 गार्ड्स की पीक लॉ स्पीड मिलती है। लेकिन अच्छी बात ये है की यहाँ पर आपको चार ए 70 एयठ वाले कोर्स मिलते है। मतलब मल्टी टास्किंग आपकी बहुत अच्छे तरीके से हो जाएगी।
गेमिंग ग्राफिक्स को संभालने के लिए 710 जी पी यु मिलता है, जो की ठीक है। ठीक ठाक गेमिंग भी आपको करा देगा। प्राइस सेगमेंट के हिसाब से तो भाई साहब आपको गेमिंग में बढ़िया मिल जाएगी तो वहाँ शिकायत आपको नहीं आएगी। एल पी डी डी आर फोर एक्स राम आपको मिलेगा यु ऐफ़ एस टू पॉइंट पॉइंट टू वाला स्टोरेज भी देखने के लिए मिल सकता है।
सो ओवरआल परफॉरमेंस में आपको शिकायत नहीं आएगी। परफॉरमेंस आपको बढ़िया मिलने वाली हैं। इंट्रोड्यूस कोर्स की अगर बात करें तकरीबन 5,60,000 के आसपास इंट्रोड्यूस कोर्स निकल के आते हैं। व्हिच अरे नॉट बैड इट ऑल तो मेरे हिसाब से परफॉरमेंस आपको अच्छी मिलेंगे। प्राइस सेगमेंट को देखते हुए परफॉरमेंस में आपको बिलकुल भी शिकायत नहीं आएगी। परफॉरमेंस सॉलिड मिलेंगे।
Vivo T3x 5G Camera
बात करेंगे कैमरास के बारे में तो दो कैमरास के सेट अप आपको पीछे की तरफ मिलेगा जहाँ पर प्राइमरी कैमरा होगा। 50 मेगा पिक्सेल्स का ऑब्वियस्ली ओह आई ए एस का सपोर्ट तो यहाँ पर आपको नहीं मिलने वाला हैं। साथ ही में एक दो मेगापिक्सेल का छोटु मिलेगा। डेप सेंसिंग या माइक्रो शॉट्स लेने के लिए तो दो ही कैमरास का सेट अप पीछे की तरफ रहेगा। रेयर कैमरा से आप फोर के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। 30। ऐफ़ पी एस पर सेल्फी कैमरा की अगर बात करे तो यहाँ पर आपको थोड़ा सा डिसअप्पोइंटमेंट हो सकता हैं क्योंकि इस फ़ोन के अंदर आप को केवल आठ मेगा पिक्सेल एयठ मेगा पिक्सेल्स का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो की मेरे हिसाब से वीक रहने वाला हैं। ऐट लिस्ट 13 मेगा पिक्सेल से 16 मेगापिक्सेल का कैमरा यहाँ पर होना चाहिए था। लेकिन प्रॉबब्ली यहाँ पर आपको आठ मेगा पिक्सेल्स का सेल्फी कैमरा मिलेगा। एंड सेल्फी कैमरा से आप 1080 पिक्सेल्स में वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। 30 ऐफ़ पी एस पर ओवरआल कैमरा सेटअप की बात करे।
कैमरा बहुत ही एवरेज एंड बहुत ही बेसिक आपको मिलता है तो कैमरा में आपको शिकायत नहीं आएगी लेकिन बहुत ज्यादा अच्छा कैमरा सेटअप भी यहाँ पर नहीं मिलेगा। बात करेंगे बैटरी के बारे में तो सरप्राइजिंग बात ये है की यहाँ पर आपको बैटरी नहीं मिलने वाली है। 6000 mAH का बैटरी है यहाँ पर आपको दिया जाएगा मतलब बैकअप आपको अच्छा मिलेगा। सबसे पहली बात फोर निनो मीटर का एनर्जी एफिशिएंट चिप्साइड यहाँ पर दिया गया है। हालांकि आई पी एस एल सी डी का पैनल है। 1208 के साथ में तो कन्सम्पशन थोड़ा सा ज्यादा रहेगा।